कारोबार

अब मिडकैप और फ्लेक्सीकैप फंड बन रहे निवेशकों के पसंदीदा विकल्प

म्यूचुअल फंड निवेशक अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने की मुहिम में जुटे हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, निवेशक पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए फ्लेक्सीकैप और मिडकैप फंडों का विकल्प चुन रहे हैं, जिस पर अब तक लार्जकैप और स्मॉलकैप म्यूचुअल फंडों का दबदबा था।

एम्फी के अनुसार, फ्लेक्सीकैप म्यूचुअल फंड सबसे ऊपर रहे, जहां निवेश इस साल सितंबर के 7,029 करोड़ से बढ़कर अक्तूबर में 8,929 करोड़ रुपये पहुंच गया। मिडकैप म्यूचुअल फंड में निवेश 3,807 करोड़ रुपये रहा, जो सभी इक्विटी फंडों में दूसरे स्थान पर है। इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध निवेश में लगभग 19 फीसदी की गिरावट आई है। इसमें सबसे अधिक नुकसान लार्जकैप और स्मॉलकैप फंडों को हुआ है, क्योंकि निवेशक फ्लेक्सीकैप और मिडकैप म्यूचुअल फंडों में निवेश करना पसंद कर रहे हैं।

हालांकि, फ्लेक्सीकैप म्यूचुअल फंडों का दबदबा बना हुआ है, लेकिन मिडकैप म्यूचुअल फंड श्रेणी में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। चूंकि, मिडकैप भी फ्लेक्सीकैप पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं, इसलिए बाजार विश्लेषकों का मानना है कि यह श्रेणी अपने प्रदर्शन के लिए सबसे आगे है। मिडकैप फंड लंबी अवधि के निवेश के लिए आदर्श होते हैं। ये पूंजी वृद्धि को प्राथमिकता देते हैं। इसमंे निवेश मूल्य में समय के साथ लगातार वृद्धि होती है। 

तीन वर्षों में मिला 26 फीसदी से अधिक रिटर्न

ऐसे समय में जब अधिकतर इक्विटी फंड पिछड़ रहे हैं, तो पिछले तीन वर्षों में निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिडकैप फंड ने 25.13 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इसी अवधि में, यूटीआई मिडकैप फंड और डीएसपी मिडकैप फंड ने क्रमशः 21.22 और 18.44 फीसदी रिटर्न दिया है।

दिलचस्प बात यह है कि पिछले तीन वर्षों में विभिन्न म्यूचुअल फंडों के 35 मिडकैप में से केवल पांच मिडकैप फंडों ने 20 फीसदी से कम रिटर्न दिया है। सबसे कम रिटर्न 15 फीसदी से ऊपर रहा है, जो मिडकैप फंड श्रेणी के ठोस प्रदर्शन को दर्शाता है।

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिडकैप फंड को 30 साल से भी पहले लॉन्च किया गया था। यह फंड उन कंपनियों में निवेश करता है, जो औसत से ज्यादा वृद्धि करती हैं और समय के साथ अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखती हैं।

इस फंड की सफलता का कारण एक स्पष्ट निवेश प्रक्रिया, कठोर जोखिम प्रबंधन और गहन शोध है। इसकी तुलना में फ्रैंकलिन मिडकैप फंड ने अपनी शुरुआत से अब तक सिर्फ 19.2 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Related Articles

Back to top button