अपराध

अमरपुर में रास्ता रोककर सोना-चांदी कारोबारी से लूट, बैग छीनकर भागे बाइक सवार

उमरिया जिले के अमरपुर चौकी क्षेत्र में दिनदहाड़े सोना-चांदी कारोबारी से करीब पांच लाख रुपये का बैग छीन लिया गया। बाइक सवार आरोपी वारदात कर फरार हो गए। घटना से व्यापारियों में दहशत है और पुलिस गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने जांच और तलाश शुरू की है।

उमरिया जिले के इंदवार थाना अंतर्गत अमरपुर चौकी क्षेत्र में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सोना-चांदी के कारोबारी से दिनदहाड़े बैग छीनने की घटना ने न सिर्फ व्यापारियों में दहशत पैदा की है, बल्कि अमरपुर पुलिस की सक्रियता और गश्त व्यवस्था को भी कटघरे में ला खड़ा किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमरपुर निवासी पुरुषोत्तम सोनी पिता फूलचंद सोनी रोज की तरह शाम को अपनी दुकान बंद कर सोना-चांदी का सामान बैग में रखकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे हाईवे के करीब स्थित लगभग 200 मीटर लंबे सूनसान हिस्से में पहुंचे, तभी बाइक सवार दो अज्ञात आरोपी अचानक पहुंचे और उनका बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। बैग में करीब पांच लाख रुपये मूल्य का सोना-चांदी का सामान बताया जा रहा है।

यह वही मार्ग है जिससे प्रतिदिन कई व्यापारी और आम लोग आवाजाही करते हैं, इसके बावजूद यहां पुलिस की न तो नियमित गश्त नजर आती है और न ही कोई स्थायी सुरक्षा इंतजाम। सवाल यह है कि अगर पुलिस को क्षेत्र के सुनसान और संवेदनशील होने की जानकारी है, तो फिर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पहले से ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए।घटना के बाद अमरपुर चौकी प्रभारी अभिलाष सिंह ने बताया कि दो अज्ञात लोगों द्वारा बैग छीनने की वारदात हुई है और चोरों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद कार्रवाई करना काफी नहीं है, जरूरत है कि ऐसी घटनाएं हों ही न।

व्यापारियों में नाराजगी साफ देखी जा सकती है। उनका कहना है कि रोज लाखों रुपये का सामान लेकर आना-जाना मजबूरी है, लेकिन पुलिस सुरक्षा के नाम पर भरोसा टूटता जा रहा है। यदि हाईवे और सुनसान इलाकों में नियमित पेट्रोलिंग होती, संदिग्धों पर नजर रखी जाती, तो शायद यह वारदात टाली जा सकती थी। अब देखना यह है कि पुलिस की बनाई गई टीमें कब तक आरोपियों तक पहुंच पाती हैं। फिलहाल यह घटना अमरपुर पुलिस के दावों और हकीकत के बीच के फर्क को उजागर करती है और कानून व्यवस्था को लेकर आम जनता की चिंता को और गहरा कर गई है।

Related Articles

Back to top button