अमित शाह पर टिप्पणी कर बुरी फंसी TMC सांसद महुआ मोइत्रा

पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ एक बयान दिया था जिसकी बीजेपी ने जमकर आलोचना की थी। अब उस बयान की वजह से महुआ मोइत्रा एक नए विवाद में फंस गई हैं। अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
TMC सांसद महुआ मोईत्रा ने अमित शाह पर की थी टिप्पणी
माना कैंप पुलिस ने महुआ मोइत्रा का खिलाफ एफआईआर दर्ज की
पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ एक बयान दिया था, जिसकी बीजेपी ने जमकर आलोचना की थी। अब उस बयान की वजह से महुआ मोइत्रा एक नए विवाद में फंस गई हैं।
अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 197 के तहत माना कैंप पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।
सौंपा गया था ज्ञापन
सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ दिए गए कथित बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। राजधानी रायपुर के गोपाल सावनेर ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की गई थी।
आवेदक का कहना है कि महुआ मोइत्रा ने जिस तरह गृहमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी की उससे समाज में आक्रोश और तनाव फैल सकता है। इसे देशद्रोह और दंडनीय अपराध बताते हुए उन्होंने बीएनएस की धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की थी।
छत्तीसगढ़ के CM ने विपक्ष पर साधा निशाना
इस मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे विपक्ष की दूषित मानसिकता का प्रमाण विपक्ष की दूषित मानसिकता का परिचायक बताते हुए कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति पर की गई टिप्पणी नहीं, बल्कि पूरे देश की गरिमा और राष्ट्रीय चेतना पर हमला है। न केवल यह आपत्तिजनक है, बल्कि यह गंभीर आपराधिक कृत्य है।
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री देश की सुरक्षा और एकता के सर्वोच्च प्रहरी हैं और उन पर इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी वास्तव में लोकतांत्रिक मर्यादाओं का अपमान है। विपक्ष किस प्रकार राजनीति में निम्न स्तर तक गिर चुका है और किस प्रकार व्यक्तिगत आक्षेपों के माध्यम से लोकतांत्रिक संवाद की गरिमा को लगातार ठेस पहुंचाई जा रही है।
टूलकिट एजेंडे पर अमल कर रहा विपक्ष
भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता व सांसद संतोष पांडेय ने भी इसे गंभीर अपराध मानते हुए, विपक्ष पर लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश में अराजकता फैलाने के अपने टूलकिट एजेंडे पर अमल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार में राहुल गांधी की सभा के मंच से प्रधानमंत्री व उनकी स्वर्गस्थ माताजी के लिए अश्लील टिप्पणी के बाद टीएमसी सांसद मोइत्रा ने यह कहकर विपक्ष की कलुषित मानसिकता का परिचय दिया है।