उत्तराखंडराज्य

अमित शाह से मिले उत्तराखंड के सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अमित शाह से भेंट कर लगातार दूसरी बार केंद्रीय गृहमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि राज्य से जुड़े मुद्दों का समाधान करने की दिशा में वह शीघ्र कदम उठाएंगे।

पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श के साथ ही शाह को बताया कि राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत पुनर्प्राप्ति और पुनर्निर्माण के निर्देश के अनुसार राज्य में पुनर्निमाण के लिए कम धनराशि होने के कारण आवश्यक निध का वहन राज्यों को करना पड़ता है लेकिन राज्य सरकार के पास संसाधन सीमित हैं, जिसके कारण परियोजनाओं के पुनर्निमाण में बेवजह विलम्ब होता है।

वहीं मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत पुनर्निमाण कार्यों के लिए धनराशि बढ़ाने का अनुरोध करते हुए शाह से राज्य आपदा मोचन निधि के मानकों में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त 33 केवी से अधिक क्षमता की हाई टेंशन लाइन के पुनर्निर्माण के लिए राज्य को सहायता उपलब्ध करवाने का भी अनुरोध किया है।

सीएम धामी ने नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए पार्किंग की समस्या का जिक्र किया और नैनीताल स्थित शत्रु सम्पति मेट्रोपोल होटल परिसर की समस्त भूमि वाहन पार्किंग एवं सड़क चौड़ीकरण के लिए राज्य सरकार को देने का गृह मंत्री से अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button