पंजाबराज्य

अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी मामले का भंडाफोड़

प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि अभिषेक कुमार और जोधबीर सिंह उर्फ जोधा हवाला लेनदेन में भी शामिल थे, जो उनके व्यापक आपराधिक नेटवर्क से संबंधों को दर्शाता है।

पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से जुड़े एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में अमृतसर से अभिषेक कुमार नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 7 पिस्तौल (जिनमें 5 पिस्तौल .30 बोर और 2 ग्लॉक 9 मिमी पिस्तौल शामिल हैं), 4 जिंदा कारतूस (.30 बोर) और 1,50,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

पुलिस को मिली विशिष्ट सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पता चला कि यह मॉड्यूल ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले जस्सा के नेतृत्व में संचालित हो रहा था। जस्सा, पाकिस्तान स्थित तस्करों के साथ मिलकर अपने स्थानीय सहयोगियों जोधबीर सिंह उर्फ जोधा और अभिषेक कुमार के माध्यम से भारत-पाक सीमा के रास्ते अवैध हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी करता था।

प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि अभिषेक कुमार और जोधबीर सिंह उर्फ जोधा हवाला लेनदेन में भी शामिल थे, जो उनके व्यापक आपराधिक नेटवर्क से संबंधों को दर्शाता है। इस मामले में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में शस्त्र अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि इस मॉड्यूल के अन्य सहयोगियों को पकड़ने और इसके पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए गहन जांच जारी है। पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क पंजाब में आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हथियारों की सप्लाई कर रहा था।

Related Articles

Back to top button