पंजाबराज्य

अमृतसर से रवाना हुई वंदे भारत

अमृतसर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले दिन इस गाड़ी में सभी मुसाफिरों को दिल्ली तक मुफ्त सफर करने को मिला। इस दौरान पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, अमृतसर के कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला भी मौजूद रहे। 

इस दौरान पुरोहित ने कहा कि ये केंद्र की तरफ से पंजाब के लिए बड़ा तोहफा है।  

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने इस ट्रेन को अमृतसर से शुरू करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया। औजला ने कहा कि अमृतसर एक पर्यटन स्थल है और यह मध्यम वर्ग के लोगों के लिए एक उपहार है। यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए भी सहायक है क्योंकि अब अधिक लोग अमृतसर आ सकते हैं। 

वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब होगी। यह गाड़ी सप्ताह में छह दिन चलेगी। शुक्रवार को इस गाड़ी का संचालन नहीं होगा।  

Related Articles

Back to top button