अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के लुइसविले में मालवाहक जहाज दुर्घटनाग्रस्त

अमेरिका के केंटकी में एक कार्गो विमान (मालवाहक जहाज) क्रैश हो गया है। अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि कार्गो विमान मंगलवार शाम को लुइसविले के मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एफएए ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ विमान मैक्डॉनेल डगलस एमडी-11 था। विमान लुइसविले से होनुलुलु जा रहा था।

विमान हादसे में सात की मौत

एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के अधिकारियों को हादसे की जगह तैनात किया गया है। केंटकी के गवर्नर एंडी बेशेर ने बताया कि विमान हादसे में सात लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हैं। घायलों की स्थिति को देखते हुए मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। मरने वालों में तीन क्रू सदस्य और चार अन्य लोग शामिल हैं। हादसा जिस जगह हुआ, वहां पेट्रोलियम संशोधन कंपनी का परिसर है। हादसे के बाद आग अभी भी लगी हुई है, जिसे बुझाने की कोशिशें जारी हैं। प्रशासन ने आसपास के लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर जाने की अपील की और साथ ही लोगों से हादसे वाली जगह से दूर रहने की भी अपील की।

लुइसविले एयरपोर्ट को बंद किया गया

हादसे के बाद लुइसविले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया और सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ विमान यूपीएस (यूनाइटेड पार्सल सर्विस) द्वारा संचालित किया जा रहा था। मैकडॉनेल डगलस कंपनी ने इस विमान का निर्माण किया था, बाद मैकडॉनेल डगलस कंपनी का बोइंग ने अधिग्रहण कर लिया था। हादसे का शिकार हुआ विमान 34 साल पुराना था। पहले ये विमान थाई एयरवेज के पास था, लेकिन साल 2006 में यूपीएस ने इसे खरीद लिया था।अधिकारी हादसे की जांच में जुटे हैं। अमेरिका के परिवहन सचिव सीन डफी ने सोशल मीडिया पर हादसे की वीडियो साझा की है और लिखा कि हादसे की डरावने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं।

Related Articles

Back to top button