अमेरिका पहुंचकर नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह के लिए मजे

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में अमेरिका दौरा किया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गाजा हमले समेत कई मु्ददों पर बातचीत की। इसी दौरान ट्रंप ने गाजा पर कब्जा करने की बात तक कही। वहीं, मुलाकात के दौरान नेतन्याहू ने ट्रंप को एक खास तोहफा दिया, जिससे उन्होंने हिजबुल्लाह की खिल्ली भी उड़ाई।
ट्रंप को दिया गोल्डन पेजर
दरअसल, इजरायली प्रधानमंत्री (benjamin netanyahu) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक गोल्डन पेजर और एक स्टैंडर्ड पेजर उपहार में दिया। इस गोल्डन पेजर पर नेतन्याहू की ओर से लिखा था, “राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप, हमारे सबसे बड़े मित्र और सबसे बड़े सहयोगी। वहीं, पेजर पर लिखा था, “दोनों हाथों से दबाएं”।
हिजबुल्लाह की उड़ाई खिल्ली
जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस चमकदार गिफ्ट पर एक बीपर संदेश था, जो सितंबर 2024 में लेबनान में हिजबुल्लाह के आतंकियों पर इजरायल के घातक पेजर हमले की खिल्ली उड़ाने जैसा था।
दरअसल, जब इजरायल ने हिजबुल्लाह के सदस्यों पर हमला किया था, तब भी उनके पेजर पर प्रेस विद बोथ हैंड्स यानी दोनों हाथों से दबाएं संदेश लिखा था, जिसे दबाते ही वो फट गए।
दूसरी ओर, व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान आभार व्यक्त करते हुए ट्रंप ने कहा, “यह एक शानदार ऑपरेशन था।”
क्या था लेबनान पेजर अटैक?
बता दें कि पिछले साल सितंबर में लेबनान में हिजबुल्लाह के आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हजारों पेजर फट गए थे, जिससे आतंकी संगठन के दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए। एक दिन बाद, सैकड़ों वॉकी-टॉकी भी फट गए, जिससे कई लोग मारे गए और घायल हो गए।करीब दो महीने बाद नेतन्याहू ने पुष्टि की कि उन्होंने लेबनान में पेजर ऑपरेशन को हरी झंडी दी थी। इजरायल की मोसाद खुफिया एजेंसी ने 17 और 18 सितंबर को हुए विस्फोटों से महीनों पहले हिजबुल्लाह के पेजर के अंदर विस्फोटक लगाए थे।इसमें 39 ईरान समर्थित हिजबुल्लाह सदस्य मारे गए और लगभग 3,000 अन्य घायल हो गए।