राज्यहरियाणा

अम्बाला के 3 युवकों की हादसे में मौत, कार के उड़े परखच्चे

अम्बाला: राजपुरा के समीप गांव घग्गर सरायं के पास सड़क हादसे में अम्बाला छावनी के 3 युवकों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गम्भीर है। हादसा इतना भयावह था कि कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

दरअसल अम्बाला छावनी के ट्रिब्यून कॉलोनी निवासी प्रियांशु, सैनिक नगर निवासी खुशविंदर, एकता विहार निवासी अभिराज व अम्बाला छावनी निवासी मनन कपूर स्कोडा कार में राजपुरा की तरफ से अम्बाला की तरफ जा रहे थे कि पहले कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकरा गई और फिर सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गई।

इस हादसे में प्रियांशु, खुशविंदर, अभिराज की मौत हो गई। जबकि मनन की हालत चिंताजनक देखते हुए पहले एम.एम. सद्दोपुर में दाखिल करवाया गया। इसके बाद उसे अम्बाला शहर के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। चारों युवक पटियाला चितकारा यूनिवर्सिटी के थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में फंसे युवकों को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया। थाना शंभू (पंजाब) के जांच अधिकारी किशनचंद ने बताया कि प्राथमिक जांच में यही सामने आ रहा है कि कार डिवाइडर से टकराते हुए ट्रक में घुसी है।

Related Articles

Back to top button