उत्तरप्रदेशराज्य

अयोध्या धाम में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर, रात में खंगाला राम मंदिर परिसर

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। अयोध्या में राम मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

स्वतंत्रता दिवस से पहले अयोध्या धाम में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। मंगलवार व बुधवार की रात पुलिस, पीएसी, एटीएस और बम निरोधक दस्ते ने राम मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने मेटल डिटेक्टर और स्निफर डॉग की मदद से संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की। सीसीटीवी कैमरों और कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली को भी परखा।

मंदिर आंदोलन से जुड़े महापुरुषों की प्रदर्शनी लगेगी
राम मंदिर नवंबर में एक ऐसे ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है, जो केवल धार्मिक आस्था ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का भी प्रतीक होगा। आठ हजार से अधिक मेहमानों की सूची तैयार हो रही है। ध्वजारोहण समारोह 23 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा। मुख्य आयोजन 25 नवंबर को होगा। आंदोलन के महापुरुषों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र होगी।

Related Articles

Back to top button