अयोध्या: श्रीराम मंदिर के बाहर घूम रहे दलाल, वीआईपी दर्शन के पास के नाम पर करते उगाही

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाहर दलाल घूम रहे हैं। ये वीआईपी दर्शन का पास उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से धन उगाही करते हैं। पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है।
यूपी में अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर पुलिस चौकी पुलिस ने राम गुलेला बैरियर पर श्रद्धालुओं को वीआईपी दर्शन का पास उपलब्ध कराने के नाम पर धन उगाही करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बैरियर पर तैनात मुख्य आरक्षी राशिद ने उन्हें इसकी सूचना दी, जिस पर कार्रवाई की गई।
मुकदमा दर्ज कर भेजे गए जेल
पकड़े गए आरोपियों की पहचान शैलेंद्र सिंह व बृजवासी निवासी धौलपुर राजस्थान व संदीप पता अज्ञात के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना राम जन्मभूमि में केस दर्ज कराकर तीनों का चालान कर दिया गया है।
FacebookTwitterWhatsAppTelegramCopy LinkEmailMessengerPrintFriendly