अरिजीत सिंह का लाइव शो 7 बजे से, 50 से अधिक बैक डांसर और हजारों फैंस का धमाल

शनिवार शाम इंदौर एक बार फिर एक शानदार लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट का साक्षी बनने जा रहा है। प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह 19 अप्रैल को इंदौर के सी-21 एस्टेट ग्राउंड में लाइव परफॉर्म करने जा रहे हैं। आयोजन स्थल पर तैयारियां ज़ोरों पर हैं और कार्यक्रम की रूपरेखा लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। आयोजन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि करीब 3 लाख वर्ग फीट में फैले ग्राउंड में 12 हजार वर्ग फीट का एक विशाल मंच तैयार किया गया है। खास बात यह है कि इस मंच से अरिजीत सीधे दर्शकों के बीच तक पहुंच सकेंगे। इसके लिए ग्राउंड के बीच में 150 फीट से अधिक लंबा रैम्प बनाया जा रहा है, जिससे स्टेज के पीछे बैठे दर्शक भी गायक को स्पष्ट रूप से देख सकें।
कॉन्सर्ट के लिए दिल्ली-मुंबई से पहुंची 400 लोगों की टीम
स्टेज और प्रोडक्शन की व्यवस्था को संभालने के लिए दिल्ली और मुंबई से आई लगभग 400 लोगों की टीम इंदौर में जुटी हुई है। कार्यक्रम से एक दिन पहले साउंड सिस्टम का परीक्षण भी किया गया। अरिजीत सिंह के लिए कुल सात वैनिटी वैन का प्रबंध किया गया है, जिनमें से तीन वैन पहले ही इंदौर पहुंच चुकी हैं। लाइव परफॉर्मेंस शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसमें अरिजीत लगातार तीन घंटे तक मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे। उनके साथ 50 से अधिक बैकग्राउंड डांसर्स भी मंच पर मौजूद रहेंगे। संगीत के बेहतरीन अनुभव के लिए 120 डेसीबल से अधिक क्षमता वाला हाई क्वालिटी साउंड सिस्टम लगाया गया है।
20 हजार दर्शकों के पहुंचने की संभावना, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
कॉन्सर्ट में 20 हजार से अधिक दर्शकों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। भीड़ को सुचारु रूप से नियंत्रित करने के लिए मैदान में कुल 10 प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। साथ ही, आयोजन स्थल पर 20 से अधिक फूड स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जहां पिज्जा, पावभाजी और कोल्ड ड्रिंक्स सहित विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ परोसे जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से कार्यक्रम स्थल पर 300 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है, जिससे कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोका जा सके।
मनोरंजन टैक्स को लेकर आयोजक सतर्क, 30 लाख रुपये का भुगतान
पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस बार आयोजकों ने मनोरंजन टैक्स को लेकर विशेष सतर्कता बरती है। अरिजीत सिंह के इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों ने पहले ही नगर निगम में 30 लाख रुपये का मनोरंजन टैक्स चेक जमा करा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 20 लाख रुपये का एक अग्रिम चेक भी निगम को सौंपा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इंदौर में आयोजित दिलजीत दोसांझ और हनी सिंह के शोज़ मनोरंजन टैक्स को लेकर विवादों में घिर गए थे। हनी सिंह के शो के बाद नगर निगम ने टैक्स वसूली के लिए तीन ट्रक उपकरण जब्त किए थे और मामला कोर्ट तक पहुंचा था। ऐसे में आयोजक इस बार कोई चूक नहीं करना चाहते।
12 बजे से कई रास्ते बंद
सिंगर अरिजीत सिंह के शो के मद्देनजर दोपहर 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश पटेल नगर क्रॉसिंग हाईवे से दस्तूर चौराहा स्टार चौराहा रेडिसन चौराहा होते हुए देवास नाका तक होगा बंद। बायपास स्थित सी-21 इस्टेट ग्राउंड पर सिंगर अरिजीत सिंह के होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर शो में आने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने यातायात डायवर्सन व पार्किंग तक की यातायात व्यवस्था का प्लान तैयार किया है। प्लान के अनुसार, 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से इस क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।