मनोरंजन

अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग की शिकायत के बाद NCW ने Elvish Yadav को भेजा समन

एल्विश यादव इन दिनों लाफ्टर शो और अपने पॉडकास्ट में काफी एक्टिव नजर आते हैं। यूट्यूबर अपने बड़बोलेपन की वजह से वह अक्सर मुश्किल में फंस जाते हैं। विवादों से उनका पुराना नाता है। हाल ही में उन्होंने अपने पॉडकास्ट में बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट चुम दरांग पर एक कमेंट किया जो अब एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। मामला इतना गंभीर हो चला है कि अब एल्विश यादव के लिए महिला आयोग ने एक समन जारी करते हुए पेश होने के लिए कहा है।

फिर केस में फंसे एल्विश यादव

दरअसल, एल्विश यादव ने चुम दरांग को लेकर जो कमेंट किया था, उसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कड़ा एक्शन लिया है। न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार, NCW ने सख्ती दिखाते हुए एल्विश को 17 फरवरी को को पेश होने के लिए कहा है। उन्हें अब अपने बयान के लिए आयोग को जवाबजदारी देनी होगी। आइए बताते हैं कि उन्होंने चुम के लिए क्या बातें कहीं थी और इस पर चुम का क्या रिएक्शन था।

नाम और काम पर कसा था तंज
यूट्यूबर ने अपने यूट्यूब शो ‘फोड़कास्ट विद एल्विश’ में कहा था कि करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसे पसंद आती है, उसका टेस्ट खराब था, उसके नाम में ही अश्लीलता है। उसका नाम चुम है और काम उसने गंगूबाई में किया है। एल्विश यादव के इस रेसिस्ट कमेंट को सुनने के बाद यूजर्स ने उनकी बुरी तरह से क्लास लगाई। इस रेसिस्ट कमेंट पर चुम दरांग के करीबी दोस्त करणवीर मेहरा ने भी अपना रिएक्शन दिया था। इसके बाद खुद चुम ने सामने आकर एल्विश की लताड़ लगाई थी।

रेसिस्ट कमेंट पर मिली जलालत
चुम ने एल्विश के बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि किसी की पहचान और नाम का मजाक उड़ाना मजाक नहीं होता है। किसी के अचीवमेंट के लिए उसे चिढ़ाना कोई मस्ती नहीं है। अब समय आ गया है कि हम ह्यूमर और नफरत के बीच एक लाइन ड्रॉ करें।

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘सबसे ज्यादा दुखद चीज ये है कि ये सिर्फ मेरी जातीयता के बारे में नहीं था। मेरी कड़ी मेहनत के साथ-साथ संजय लीला भंसाली के विजन का भी अनादर करना था।’Mएल्विश यादव के रेसिस्ट कमेंट पर भड़के चुम दरांग (Chum Darang) के फैंस ने Youtubers को ट्रोल करते हुए उन्हें माफी मांगने के लिए कहा था।

Related Articles

Back to top button