अन्तर्राष्ट्रीय

अरेस्ट वारंट के बाद नेतन्याहू को लगा एक और बड़ा झटका

हमास ने एक बड़ा दावा किया है। उसने कहा कि उसके सैन्य ब्रिगेड अल-कस्साम के लड़ाकों ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में लगभग 15 इजरायली सैनिकों को मार गिराया है। एक प्रेस बयान में अल-कस्साम ब्रिगेड ने कहा कि उसके लड़ाकों ने इजरायली पैदल टुकड़ी को निशाना बनाया है। इसके अलावा उत्तरी गाजा के जबालिया कैंप के पश्चिम में सफतावी क्षेत्र के पास एक इजरायली मर्कवा टैंक को भी निशाना बनाया गया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने दी है।

उधर, इस्लामिक जिहाद मूवमेंट की सशस्त्र शाखा अल-कुद्स ब्रिगेड का कहना है कि उसने सेंट्रल जाबालिया कैंप में जाबालिया सर्विसेज क्लब के पास इजरायली सैनिकों और वाहनों के जमावड़े को 60 मिमी मोर्टार के गोले से निशाना बनाया। हालांकि इजरायली सेना ने इन हमलों के संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

नीदरलैंड के विदेश मंत्री ने रद किया इजरायल का दौरा

नीदरलैण्ड के विदेश मंत्री वेल्डकैंप ने बेंजामिन नेतन्याहू के गिरफ्तारी वारंट के बाद अपना इजरायली दौरा रद कर दिया है। स्थानीय मीडिया ने मंत्री के हवाले से कहा कि यात्रा रद करने का फैसला आपसी सहमति से लिया गया है। वेल्डकैंप आने वाले दिनों में इजरायल की यात्रा करने वाले थे। हालांकि सटीक तारीखों का खुलासा नहीं किया गया था। मगर रिपोर्ट्स बताती हैं कि वेल्डकैंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की संभावित गिरफ्तारी का संकेत देने वाली अपनी टिप्पणी के बाद यात्रा रद की है।

गुरुवार को द हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने नेतन्याहू और पूर्व इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसमें गाजा में कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों का हवाला दिया गया। जब नीदरलैंड की प्रतिनिधि सभा में पूछा गया कि अगर नेतन्याहू देश का दौरा करते हैं तो नीदरलैंड कैसे प्रतिक्रिया देगा तो वेल्डकैंप ने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री गिरफ्तार किए जाएंगे।इसके बाद उन्होंने नेतन्याहू और गैलेंट के साथ सभी गैर-आवश्यक संपर्कों को रद करने का एलान किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार वेल्डकैंप ने कहा, “नीदरलैंड आईसीसी की स्वतंत्रता का सम्मान करता है और इसके मामलों की विषय-वस्तु में हस्तक्षेप नहीं करता है।”

युद्ध में 44 हजार मौतें

पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद से ही दोनों के बीच भीषण युद्ध छिड़ा है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक इजरायल और हमास युद्ध में अब तक 44,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। घरों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। 7 अक्टूबर को करीब 2500 से अधिक हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था। इसमें 1200 इजरायलियों की जान गई थी। वहीं 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया था।

Related Articles

Back to top button