राजस्थानराज्य

अलवर: केंद्रीय मंत्री यादव ने शहीद कंवरपाल की मूर्ति का किया अनावरण

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, कुतीना गांव का इतिहास गौरवशाली है। यहां स्वतंत्रता सेनानी और युद्ध में शहीद वीर सैनिकों की गाथाएं प्रेरणा देती हैं। मैं उन सभी शहीदों को नमन करता हूं।

केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने अलवर के नीमराना क्षेत्र के कुतीना गांव में शहीद कंवरपाल सिंह चौहान की 16वीं पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने शहीद की मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित कर नमन किया और उनकी वीरता को सलाम करते हुए शहीद की मां और वीरांगना को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

भूपेंद्र यादव ने कहा, “कुतीना गांव का इतिहास गौरवशाली है। यहां स्वतंत्रता सेनानी और युद्ध में शहीद वीर सैनिकों की गाथाएं प्रेरणा देती हैं। मैं उन सभी शहीदों को नमन करता हूं।” उन्होंने शहीद कंवरपाल सिंह चौहान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक बेहतरीन खिलाड़ी थे और गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग ले चुके थे। उन्होंने बताया, “जब कंवरपाल सिंह चौहान शहीद हुए तब वे छुट्टी पर घर आने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन, आतंकवादियों की सूचना मिलने पर वे अपनी बटालियन की टुकड़ी के साथ मोर्चे पर गए। मुठभेड़ के दौरान अपने साथियों की रक्षा करते हुए उन्होंने वीरगति प्राप्त की।”

यादव ने कहा, “वर्दी पहनने वाला हर व्यक्ति अनुशासन और देश सेवा के प्रति समर्पण का उदाहरण होता है। हमें शहीद की मूर्ति को देखकर संकल्प लेना चाहिए कि हम अनुशासन का पालन करेंगे और देश सेवा को प्राथमिकता देंगे। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।” भूपेंद्र यादव ने यह घोषणा की कि कुतीना गांव में उनके द्वारा पूर्व में स्थापित डिजिटल पुस्तकालय का नाम अब शहीद कंवरपाल सिंह चौहान के नाम पर होगा।

तिजारा में भोजनशाला और यात्री निवास का लोकार्पण
इसके बाद भूपेंद्र यादव ने तिजारा के चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में नवनिर्मित भोजनशाला और यात्री निवास का लोकार्पण किया। उन्होंने चंद्रप्रभु स्तंभ को नमन कर पूजा-अर्चना की और देश में सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की। इस अवसर पर तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, पूर्व विधायक मामन सिंह यादव, अलवर उत्तर जिलाध्यक्ष उमेद सिंह भाया, प्रधान बलवान सिंह यादव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button