राजस्थानराज्य

अलवर : चेन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की एक स्कूटी भी बरामद

अलवर की अरावली विहार थाना पुलिस ने शहर में सिलसिलेवार हो रही चेन स्नेचिंग की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। इनके नाम सत्यप्रकाश और राजीव हैं और ये दोनों करौली जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में काम ली गई स्कूटी भी बरामद की है, जो कि अलवर के नेहरू गार्डन के पास से चोरी की गई थी।

अरावली विहार थाने के एसएचओ गुरुदत्त सैनी ने बताया कि पुलिस ने इन्हें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रूपबास से हिरासत में लिया है। इन दोनों ने शहर में चार चेन स्नेचिंग की वारदातें कबूल की हैं। पकड़े गए आरोपियों में सत्यप्रकाश हिंडौन थाने का शातिर हिस्ट्रीशीटर भी है। इन दोनों बदमाशों ने 16 से 19 अगस्त तक लगातार चार चेन स्नेचिंग की वारदातें की हैं, जिसे इन्होंने स्वीकार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button