आगामी पंचायत राज, जिला परिषद, नगर पालिका और नगर निगम चुनावों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अलवर की बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा की अध्यक्षता में मौजपुर हाउस में हुई इस बैठक में विधानसभा प्रभारियों को संगठनात्मक मजबूती और सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस के महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के निर्देशानुसार जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त प्रभारियों को पंचायत व निकाय चुनावों की तैयारी के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रभारियों को स्थानीय विधायकों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों, ब्लॉक अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों के साथ समन्वय स्थापित कर बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) की नियुक्ति करनी होगी। इन बीएलए की सूची जिला कांग्रेस कमेटी को सौंपी जाएगी, जिसे पंजीकरण के लिए जिला प्रशासन को भेजा जाएगा।
बैठक में मौजूद सभी प्रभारियों ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले एक साल में आम जनता के लिए कोई ठोस काम नहीं हुआ है। भाजपा सरकार तय समय पर चुनाव कराने से डर रही है क्योंकि जनता उनके कुशासन से त्रस्त हो चुकी है। बैठक में तय किया गया कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक कर चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। सभी प्रभारियों से अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने और जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों को प्रभावी ढंग से पहुंचाने का आह्वान किया गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के अलावा राजेंद्र पॉल शर्मा, गफूर खान, रोहिताश चौधरी, शादी खान, डॉ. चंद्रभान गुर्जर, अंकित गोयल, जीत कौर सांगवान, रिपुदमन गुप्ता, जगदीश अवस्थी, अनवर साजिद और डॉ. हुकम सिंह निर्भय समेत कई वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहे।