
अलवर के रेलवे जंक्शन पर दो नंबर प्लेटफार्म के पास रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति के अचेत पड़ा होने की सूचना पर 108 एम्बुलेंस उसे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एम्बुलेंस के चालक अमरजीत चौधरी ने बताया कि एक रिक्शा चालक द्वारा सूचना दी गई थी कि एक व्यक्ति जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 के पास अचेत अवस्था में पड़ा है, जिसे मौके से उठाकर जिला अस्पताल लाए यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास एक आधार कार्ड व कुछ कागजात मिले हैं। आधार कार्ड के अनुसार मृतक दुलीचंद उम्र 51 साल निवासी चंपुरा जिला कटनी मध्यप्रदेश का निवासी है।
फिलहाल पुलिस ने बॉडी को मोर्चरी घर में रखवा दिया है। परिवार के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। संभावना यह व्यक्त की जा रही है कि ट्रेन से गिरने के कारण दुलीचंद की मौत हो गई होगी। बहरहाल पुलिस परिजनों के पहुंचने की प्रतीक्षा कर रही है।