अपराध

अलीगढ़ में पति ने पत्नी को मार डाला, इस बात के लिए बना रही थी दबाव

अलीगढ़ में महिला की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर इलाके के भुजपुरा इलाके में एक महिला की उसके शौहर ने रस्सी की मदद से गला दबकर हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार, हत्या पत्नी द्वारा मायके से उधार लिए रुपये वापस करने की कहने पर की गई है।

पुलिस ने आरोपी शौहर को हिरासत में ले लिया है। थाना मडराक क्षेत्र के नौहटी गांव निवासी सना का करीब 10 महीने पहले कोतवाली नगर क्षेत्र के भुजपुरा निवासी इकरार के साथ निकाह हुआ था।

इकरार ने कुछ महीने पहले सना के मायके वालों से रुपये उधार लिए थे। सना बार -बार उधार लिए गए रुपये वापस करने के लिए कह रही थी। आरोप है कि इकरार और उसकी खाला ने मिलकर मंगलवार देर रात रस्सी की मदद से सना की गला घोंटकर हत्या कर दी।

इस संबंध में सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि अभी तहरीर नहीं मिली है। आरोपी शौहर को हिरासत में ले लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button