मनोरंजन

अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा’ के पांच साल पूरे होने का मनाया जश्न

250 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर 390 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की है। एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ की रिलीज को 17 दिसंबर को पूरे पांच साल हो जाएंगे। इस फिल्म के पांच साल पूरे होने की खुशी में अल्लू अर्जुन ने एक खास तस्वीर के साथ एक भावुक नोट भी लिखा है।

अल्लू ने शेयर की खास तस्वीर
फिल्म ‘पुष्पा’ को लेकर अल्लू अर्जुन ने एक बेहद ही खास तस्वीर इंस्टाग्रम पर शेयर की है, जो फिल्म ‘पुष्पा’ के सेट की है। इस तस्वीर में फिल्म के निर्देशक सुकुमार अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा’ का कोई सीन समझते नजर आ रहे हैं।

‘पुष्पा’ को लेकर अल्लू अर्जुन का पोस्ट
अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर ‘पुष्पा’ के सेट की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘पुष्पा हमारे लिए पिछले पांच साल का एक यादगार और अविस्मरणीय सफर रहा है। इस फिल्म को जितना प्यार आप सभी दर्शकों ने दिया। फैंस ने हमें और बेहतर काम करने की ताकत और हिम्मत दी। हम देश-दुनिया के हर उस इंसान के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने इसे इतनी बड़ी कामयाबी बनाया।

‘पुष्पा’ से जुड़े हर शख्स का किया शुक्रिया
आगे अल्लू ने ‘पुष्पा’ की टीम, कास्ट और सभी क्रू मेंबर्स का शुक्रिया अदा करते हुए अल्लू ने लिखा, ‘अपने सभी कलाकारों, टेक्नीशियन, पूरी टीम, प्रोड्यूसर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स और खास तौर पर हमारे कप्तान सुकुमार सर के साथ ये सफर तय करना मेरे लिए गर्व की बात है। आप सभी का दिल से शुक्रिया… एक बार फिर बहुत-बहुत धन्यवाद।’

फिल्म पुष्पा के बारे में
‘पुष्पा’ एक तेलुगु-भाषा की भारतीय एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसे सुकुमार ने निर्देशित किया है। इसमें अल्लू अर्जुन ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म 1990 के दशक में आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति, पुष्पा राज के इर्द-गिर्द घूमती है। पहली किस्त, ‘पुष्पा: द राइज’, 2021 में रिलीज हुई थी और 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी। दूसरी किस्त, ‘पुष्पा 2: द रूल’, 2024 में रिलीज हुई, जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े।

Related Articles

Back to top button