राज्यहरियाणा

अस्पताल में बीपी और वजन मशीन मिली खराब, शौचालयों में बंद मिली लाइटें

फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में वीरवार सुबह नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक डॉ.विरेंद्र यादव ने निरीक्षण किया। निदेशक ने अस्पताल के मुख्य गेट से निरीक्षण शुरू किया तो आखिरी में प्रसुता कक्ष तक खामियां-खामियां निकाल दी और अधिकारियों व कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। जच्चा-बच्चा वार्ड में बीपी और वजन की मशीन ठीक नहीं मिली और खुद का बीपी चेक करवाया तो सही नहीं मिला।

निरीक्षण में ब्लड बैंक के सूचना पट्ट पर स्टॉक रिकॉर्ड नहीं मिला, अस्पताल में सफाई व्यवस्था नहीं मिली और साइन बोर्ड नहीं लगे मिले तो अधिकारियों को फटकारा। एसएमओ डॉ.बुधराम को कहा कि २३ दिन में अगर साइन बोर्ड नहीं लगे तो २६ जनवरी को झंडा नहीं फहराने दूंगा।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र भादू, एसएमओ डॉ.बुधराम, डॉ.गुंजन बंसल, मेजर डॉ. शरद तुली साथ रहे। निरीक्षण के दौरान निदेशक को वार्ड में लाइटें नहीं मिली यहां तक शौचालयों में भी लाइटें नहीं थी। बिजली की तारें भी लटकती हुई मिली। इसके चलते एसएमओ को निर्देश दिए कि 24 घंटे के अंदर लाइटें लग जानी चाहिए। शुक्रवार को सिरसा मीटिंग में जाने से पहले चेक करूंगा। अगर नहीं मिली तो कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button