राज्यहरियाणा

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को दिवाली का तोहफा; शपथ से पहले सरकार ने बढ़ाया वेतन

हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाकर उन्हें दिवाली का तोहफा दिया है। सैनी सरकार के शपथ लेने से पहले सरकार ने उनके मानदेय में 750 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। उनका यह मानदेय अगस्त से ही लागू माना जाएगा। इस संबंध में महिला एवं बाल विभाग की ओर से सभी जिला कार्यक्रम व विकास परियोजना अधिकारी को पत्र जारी कर दिया गया है।

2 महीने पहले ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की थी घोषणा
बता दें कि हरियाणा में करीब 23 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 21 हजार आंगनबाड़ी हेल्पर कार्यरत हैं। नायब सिंह सैनी ने नौ अगस्त को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। हालांकि उसके एक हफ्ते बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो गई थी। चुनाव संपन्न होने के बाद सरकार ने इसे लागू कर दिया है।

आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों को सबसे ज्यादा मानदेय देने वाला राज्य बना हरियाणा
सरकार ने यह भी दावा किया है कि मानदेय बढ़ाने संबंधी आदेश लागू होने के बाद हरियाणा आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों को सबसे ज्यादा मानदेय देने वाला राज्य बन गया है। नए मानदेय के मुताबिक दस साल से अधिक अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अभी 14 हजार का मानदेय दिया जा रहा है। इसमें 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़े मानदेय के बाद इन्हें 14750 रुपये मिलेगा।

जानें किन्हें कितना दिया जा रहा मानदेय
वहीं दस वर्ष से कम अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अभी 12500 रुपये का मानदेय दिया जा रहा है। इनका भी 750 रुपये मानदेय बढ़ाया गया है। अब इन्हें 13250 रुपये मानदेय मिलेगा। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अभी 12500 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। इनके मानदेय में अब 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब इन्हें 13250 रुपये मानदेय मिलेगा। वहीं आंगनबाड़ी सहायिका को अभी 7500 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। इनके मानदेय में 400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब इन्हें 7900 रुपये मानदेय मिलेगा।

Related Articles

Back to top button