उत्तरप्रदेशराज्य

आंगन में खेल रही थी मासूम, बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गया युवक…

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के एक गांव में 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। न्यूरिया थानाध्यक्ष रूपा बिष्ट ने बताया कि थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाला वीरपाल (20) ने मंगलवार रात को गांव की ही एक बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ एक सुनसान स्थान पर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि बच्ची जब घर लौटी तो उसने अपने परिजनों को इस बारे में बताया।

आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट और IPC के तहत मामला दर्ज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि बच्ची के परिजनों की शिकायत पर वीरपाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button