आगजनी…पथराव और जाम, पशु तस्करों ने युवक का किया कत्ल

गोरखपुर के पिपराइच इलाके में सोमवार देर रात पशु तस्करों ने युवक को बंधक बनाकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद गांव में भारी बवाल मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों और पुलिस के बीच देर रात झड़प हुई, जिसमें एसपी नॉर्थ, थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
देर रात ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक पशु तस्कर को पकड़ लिया। उनके पिकअप को कब्जे में लेने के साथ ही आग के हवाले कर दिया। पुलिस की लापरवाही से घटना होने का आरोप लगाते हुए मंगलवार सुबह 7:30 बजे भट्ठा चौराहा जाम कर दिया। एहतियात के तौर पर गांव में और मौके पर पीएसी के साथ ही भारी संख्या में फोर्स तैनात है।
प्रदर्शन कर रहे मृतक दीपक के एक साथी ने पूरी घटना बताई। बताया कि घटना रात करीब 11:30 बजे जंगल छात्रधारी गांव (महुआ चाफी टोला) की है। दो पिकअप से 10 से 12 की संख्या में पशु तस्कर पहुंचे। एक पिकअप पर पशु लदे थे, जबकि दूसरी गाड़ी में हथियारबंद तस्कर बैठे थे।
स्कूटी को टक्कर मारकर दीपक को गिराया
गांव के दीपक गुप्ता (16) ने इन्हें टोका तो तस्कर आगे निकल गए। आगे आकर इंतजार कर रहे थे, जैसे दीपक स्कूटी से उनकी पिकप से आगे निकला, उन्होंने पहले स्कूटी को टक्कर मारी और दीपक को गिरा दिया। इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि तस्करों ने मुंह के अंदर गोली मारी थी। आरोपी तस्कर खून से लथपथ युवक को गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरैया गांव में फेंककर भाग गए। घटना की जानकारी होने पर पीछा करते हुए पहुंचे परिजन व गांव के लोग गंभीर हालत में दीपक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
लोगों ने एक पशु तस्कर को पकड़ा
हत्या की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश फूट पड़ा। घेराबंदी कर गांव के लोगों ने एक पशु तस्कर को पकड़ लिया। पिकअप को छोड़कर दूसरे तस्कर फरार हो गए। आरोपी की पिटाई कर गांव के लोगों ने बंधक बना लिया।
घटना की जानकारी होने पर पहुंची पिपराइच पुलिस ने तस्कर को हिरासत में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने घेर लिया। बात बढ़ी तो पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई, जिसमें पिपराइच थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए।
हालात बिगड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर पीएसी की तैनाती करनी पड़ी। तस्कर को हिरासत में लेकर पुलिस ने बीआरडी में भर्ती कराया। मंगलवार की सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने भट्ठा चौराहा जाम कर दिया।
पत्थरबाजी के दौरान पुलिस भी मौके पर डटी रही
घटनास्थल पर एसपी उत्तरी, सीओ कैंप कर रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस अन्य तस्करों की तलाश में दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में सभी आरोपी जल्द पकड़ लिए जाएंगे।