उत्तरप्रदेशराज्य
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तीन कार आपस में टकराई

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरा के कारण शुक्रवार सुबह तीन कार आपस में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कारों में सवार में लोगों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे में कार सवार किसी के चोट नहीं आई> मौके पर पहुंची पुलिस व यूपीडा की टीम में क्षतिग्रस्त कारों को रोड से हटवा कर यातायात शुरू कराया गया।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह 6:48 पर सूचना मिली कि थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 14 के पास बने डायवर्सन के पास घने कोहरा के कारण तीन कार आपस में टकरा गई है। सूचना पर पुलिस व यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड से हटवा कर यातायात शुरू कराया गया। वहीं गनीमत रही की हादसे में किसी कार सवार को चोट नहीं लगी।





