उत्तरप्रदेशराज्य

आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे सीएम योगी

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दिव्य और भव्य मंदिर में रामलला और हनुमतलला का दर्शन करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आयुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। उसके बाद लधानी ग्रुप ऑफ कंपनी निकट एयरपोर्ट अयोध्या में बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ करेंगे।

योगी हनुमानगढ़ी मंदिर में भी करेंगे दर्शन पूजन
मुख्यमंत्री का निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: साढ़े नौ बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर आगमन होगा, तत्पश्चात प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर व श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री महाराजा पैलेस राजसदन अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि रामकथा पार्क में पहुंचकर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कैम्प प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 11ः45 बजे आयुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी, उसके बाद लधानी ग्रुप ऑफ कंपनी निकट महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या में बॉटलिंग प्लांट का शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीएम योगी के आगमन को लेकर मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्रविज सिंह सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण भी किया गया। अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क व राजसदन सहित कई स्थानों पर अवलोकन करते हुए सुरक्षा एवं अन्य प्रबंधों में तैनाती मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री के सुरक्षा मानक को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिये गये थे। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, नगर निगम सहित तमाम अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button