दिल्लीराज्य

 आज मिल जाएगा नया मेयर, आप के पीछे हटने से दिलचस्प हुआ मुकाबला; मैदान में भाजपा-कांग्रेस

दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए शुक्रवार को चुनाव होगा। इस बार का चुनाव विशेष रूप से दिलचस्प है, क्योंकि सत्तारूढ़ आप ने इन पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं करवाया है। साथ ही, चुनाव प्रक्रिया से बहिष्कार भी कर दिया है। दोनों पदों के लिए विपक्षी दल भाजपा व कांग्रेस के पार्षदों के बीच मुकाबला है, लेकिन कांग्रेस से काफी अधिक वोट होने से भाजपा उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही है।

भाजपा ने मेयर पद के लिए नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह और डिप्टी मेयर पद के लिए उप नेता प्रतिपक्ष जयभगवान यादव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने वरिष्ठ पार्षद मनदीप सिंह को मेयर व युवा पार्षद अरिबा खान को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

एमसीडी सदन में भाजपा के पास 135 वोट हैं, जबकि कांग्रेस के पास केवल आठ वोट हैं। आप के पास 119 वोट हैं, लेकिन चूंकि उसने चुनाव में भाग न लेने का फैसला किया है, इसलिए यह मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच सीमित रह गया है।
मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव में लोकसभा के सातों व राज्यसभा के तीनों सांसदों और विधानसभा की ओर से मनोनीत किए जाने वाले 20 प्रतिशत (14) विधायकों को भी मतदान करने का अधिकार है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मेयर चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए भाजपा की वरिष्ठ पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।

Related Articles

Back to top button