झारखंडराज्य

आज से हीराकुंड जल भंडार में विदेशी पक्षियों की गणना होगी, 17-18 जनवरी तक पूर्ण प्रतिबंध

पर्यावरण का संरक्षण करने तथा विदेशों से आने वाले पक्षियों की गणना करने का दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार से शुरू करने की योजना है।

इन दो दिनों में अर्थात 17 तथा 18 जनवरी को आम जनता, पर्यटकों व मछुआरों के लिए हीराकुद जल भंडार में प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहने की जानकारी वन विभाग द्वारा दी गई है।

पक्षी गणना कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए वन विभाग के अधिकारी, पर्यावरणीय विशेषज्ञ तथा पक्षी विशेषज्ञ हीराकुद जल भंडार के विभिन्न इलाको की जांच करेंगे। इस दौरान मछुआरों तथा पर्यटकों का जल भंडार में प्रवेश पर रोक के साथ साथ इस इलाके में पिकनिक अर्थात वन भोज करने पर भी पाबंदी लगाई गई है।

वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रति वर्ष शीत ऋतु में हीराकुद जल भंडार में देश तथा विदेशों से विभिन्न प्रजाति के पक्षियों का आगमन होता है। इन पक्षियों की गणना करके अलग अलग प्रजाति के पक्षियों की संख्या तथा इससे उपजी पर्यावरणीय परिस्थिति से जुड़े विभिन्न तथ्यों का आंकलन किया जाता है।

इसको लेकर वन विभाग के बेलपहाड़ रेंजर प्रदीप कुमार नायक ने इलाकेवासियो, मछुआरों तथा पर्यटकों को जल भंडार में प्रवेश नहीं करने के नियम का कड़ाई से पालन करने तथा इस कार्यक्रम को सफल करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button