आज हनुमान चालीसा से गूंज उठा पंचमुखी धाम आगरोद गांव, हजारों लोगों ने ली भोजन प्रसादी…
हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को पंचमुखी धाम आगरोद गांव हनुमान चालीसा से गूंज उठा। 15 हजार भक्तों ने 1 लाख 51 हजार पाठ किए। सुबह करीब 8 बजे पंडाल में पाठ शुरू हुआ जो दोपहर तक चला। श्री पंचमुखी हनुमान, श्रीराम दरबार, शिव परिवार एवं बटुक भैरव महाराज की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पंचमुखी धाम आगरोद के महंत कृष्ण गोपालदास महाराज एवं अन्य महात्माओं की उपस्थिति में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इसमें 1 लाख 51 हजार हनुमान चालीसा का अनुष्ठान हुआ।
आयोजन को लेकर खेत में 70 हजार स्क्वेयर फीट में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया था। हनुमान चालीसा अनुष्ठान के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन को लेकर धाम में श्रीराम कथा 7 अप्रैल से आयोजित की गई थी। साथ ही सीताराम हनुमान महायज्ञ भी रामनवमी से आरंभ हुआ था। प्रचार प्रमुख वासुदेव परमार ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे से पंडाल में विधिवत आयोजन की शुरुआत की गई थी। आयोजन को लेकर आसपास के 20 से ज्यादा गांवों में लोगों को आमंत्रण के लिए पीले चावल भी दिए थे। वाहनों में पोस्टर के साथ ही अनाउंसमेंट कर लोगों तक सूचना पहुंचाई गई थी। हनुमान जन्म उत्सव को लेकर गांव में उत्साह का माहौल रहा। भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसादी लेने के लिए पहुंच रहे हैं।