राष्ट्रीय

आरजी कर केस: पीड़िता की मां से मिले RSS चीफ मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में दरिंदगी की शिकार हुई महिला डाक्टर के माता-पिता से मुलाकात की। पिछले साल नौ अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हाल से पीड़िता का शव बरामद किया गया था। दुष्कर्म के बाद डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी।

माता-पिता के अनुरोध पर, बंगाल प्रवास पर आए आरएसएस प्रमुख ने कोलकाता के पास राजरहाट के एक गेस्ट हाउस में कुछ देर तक उनसे बातचीत की, वहां वे ठहरे हुए हैं।

आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी। पदाधिकारी ने बताया कि भागवत ने पीड़िता के साथ हुई क्रूरता के बारे में सुनकर दुख जताया और माता-पिता के साथ सहानुभूति व्यक्त की। जब मां ने उन्हें मृतक को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखने की अपनी इच्छा के बारे में बताया, तो भागवत ने प्रभावित परिवार को समर्थन देने का वादा किया।

मां ने आरएसएस प्रमुख से मिलने के लिए की थी गुजारिश
मृत डॉक्टर की मां ने भागवत के प्रवास के बारे में जानने के बाद उनसे मुलाकात का अनुरोध किया था। मालूम हो कि कोलकाता की एक अदालत ने इस मामले में एकमात्र दोषी संजय राय को आजीवन आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
पदाधिकारियों के साथ बैठक की भागवत ने दक्षिण बंगाल क्षेत्र के आरएसएस पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं, जिसमें उन्होंने संगठन के कई पहलुओं और राज्य में इसके भविष्य के रोडमैप पर चर्चा की। दक्षिण बंगाल जोन के पदाधिकारियों के साथ उनकी बातचीत 10 फरवरी तक जारी रहेगी। इसमें पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, कोलकाता और उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button