इंदौर का MY हॉस्पिटल बनेगा हाईटेक

शहर के सबसे बड़े महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) की दूसरी नई बिल्डिंग के प्लान में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले यह अस्पताल 1450 बेड का बनाया जा रहा था, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए अब इसे 1700 बेड का बनाया जाएगा। इस नए अस्पताल को लेकर पिछले दिनों भोपाल और इंदौर में अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें बजट बढ़ाने पर भी सहमति बनी है।
50 साल की जरूरतों को देखकर अपडेट हुआ प्लान
अधिकारियों के अनुसार, अस्पताल के प्लान को अगले 50 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर अपडेट किया गया है। वर्तमान में एमवाय अस्पताल की ओपीडी में ही रोज 2500 से ज्यादा मरीज उपचार के लिए आते हैं, इसके अलावा बड़ी संख्या में मरीज भर्ती भी रहते हैं। मरीजों के इसी बढ़ते दबाव को देखते हुए बेड क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 773 करोड़ के मौजूदा बजट को भी बढ़ाया जाएगा।
तीन ब्लॉक में बनेगी 9 मंजिला इमारत
अस्पताल की नई बिल्डिंग तीन अलग-अलग ब्लॉक में बनाई जाएगी, जबकि मौजूदा बिल्डिंग में सभी विभाग एक ही ब्लॉक में हैं। यह नई बिल्डिंग तल मंजिल सहित कुल नौ मंजिला होगी। इसके लिए जिस जगह का चयन किया गया है, वहां से चाचा नेहरू अस्पताल, सुपर स्पेशिएलिटी और कैंसर अस्पताल काफी नजदीक रहेंगे। इससे मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल आने-जाने में भी सुविधा होगी।
जर्जर हो रही पुरानी बिल्डिंग
वर्तमान में एमवायएच की बेड क्षमता 1150 बेड की है। अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी है और दीवारों में जगह-जगह सीलन की समस्या आम हो गई है। हाल ही में लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने भी इस पुरानी बिल्डिंग के रिनोवेशन को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी है।
नर्सिंग हॉस्टल और पार्किंग भी प्रस्तावित
डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि मप्र भवन निर्माण कार्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल द्वारा नियुक्त एजेंसी ‘डिजाइन ऐड फोरम कंसल्टेंट न्यू दिल्ली’ ने काम शुरू कर दिया है। 1700 बेड के अस्पताल निर्माण से मरीजों को काफी फायदा मिलेगा। इस बिल्डिंग के साथ ही 550 बेड का नया नर्सिंग होस्टल और स्टाफ व मरीजों के अटेंडर के लिए वाहन पार्किंग का निर्माण भी प्रस्तावित है।