मध्यप्रदेशराज्य
इंदौर में बना पौधारोपण का विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने मुख्यमंत्री को दिया अवार्ड…
इंदौर में आज पौधारोपण का एक विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ है। जिसमें महज 12 घंटे में इंदौर ने 12 लाख से अधिक पौधारोपण कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। इस विश्व कीर्तिमान के बाद गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को इसका अवार्ड दिया। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौजूद रहे।
वही इंदौर को मिले पौधारोपण अवार्ड को लेकर मुख्यमंत्री ने भी इंदौर के वासियों को इसके लिए धन्यवाद और बधाई दी। गौरतलब है कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा इंदौर में 51 लाख पौधारोपण के लेकर एक अभियान शुरू किया था। जिसके तहत 7 दिनों से लगातार इंदौर में पौधारोपण किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे।