इंदौर: रेलवे ब्रिज के समीप रखा मेट्रो ट्रैक का आखिरी स्पान

आखिरी स्पान भी मध्य प्रदेश मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन के एमडी एस कृष्ण चैतन्य की मौजूदगी में रख दिया गया। अब उस पर ट्रैक, सिग्नल का काम शुरू होगा। इस कवायद के बाद मेट्रो कोच का ट्रायल रन 17 किलोमीटर लंबाई में हो सकेगा।
गांधी नगर मेट्रो डिपो से 17 किलोमीटर दूर रेडिसन चौराह तक मेट्रो कोच के ट्रायल रन का रास्ता साफ हो चुका है। इस रूट पर आखिरी स्पान मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने रख दिया है। दरअसल इस रूट पर पटरियां बिछाने के काम भी 80 प्रतिशत हो चुका है, लेकिन सुपर काॅरिडोर पर रेलवे ब्रिज के समीप मेट्रो ट्रैक का एक सेगमेंट में स्पान छूटा हुआ था।
यह आखिरी स्पान भी मध्य प्रदेश मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन के एमडी एस कृष्ण चैतन्य की मौजूदगी में रख दिया गया। अब उस पर ट्रैक, सिग्नल का काम शुरू होगा। इस कवायद के बाद मेट्रो कोच का ट्रायल रन 17 किलोमीटर लंबाई में हो सकेगा। अफसरों ने छह माह का लक्ष्य इस हिस्से तक ट्रायल रन के लिए रखा है।
एमडी चैतन्य ने मेट्रो डिपो, स्टेशन का दौरा किया और अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कुर्मेडी स्टेशन पर सबसे ज्यादा यात्रियों का दबाव होगा, क्योंकि इस स्टेशन से बस स्टेशन भी जुड़ा रहेगा। यहां यात्रियों की संख्या को देखते हुए व्यवस्थाएं जुटाना होगी।
उन्होंने तय समय में प्रोजेक्ट से जुड़े सारे कामों को करने के लिए कहा है। मेट्रो के छह किलोमीटर हिस्से में ट्रेन का संचालन कम शुरू होगा। इस बारे में अभी कुछ भी तय नहीं हो पाया है, हालांकि इस हिस्से का टिकट तय हो चुका है, लेकिन शहरवासियों को ट्रेन के सफर में थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। छह किलोमीटर का ट्रायल रन डेढ़ साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था।