टेक्नोलॉजी

इसे मिला बेस्ट गेम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, यहां विनर्स की देखें पूरी लिस्ट

लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में 11वें एनुअल गेम अवार्ड्स इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें 2024 के लिए गेमिंग इंडस्ट्री के टॉप एचीवमेंट्स का जश्न मनाया गया। इस इवेंट में कई बड़े कई हाइलाइट्स थे। इनमें मेजर गेम अनाउंसमेंट्स, स्टार अपीयरेंस और म्यूजिकल परफॉर्मेंस शामिल थे। इस इवेंट का स्टार एस्ट्रो बॉट था, जिसे टीम असोबी द्वारा डेवलप किया गया है। इसे बाकी कई अवॉर्ड्स के साथ प्रतिष्ठित गेम ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया।

सरप्राइज अनाउंट्समेंट्स की बात करें तो इसमें नॉटी डॉग का नया गेम, इंटरगैलेक्टिक: द हेरेटिक प्रोफेट सबसे खास था। वहीं, आरोन पॉल और लॉरा बेली ने डिस्पैच को पेश किया, जो एक एनिमेटेड एक्शन आरपीजी है जिसमें जेफरी राइट और अलाना पीयर्स जैसे स्टार-स्टडेड वॉयस कास्ट हैं। नेटफ्लिक्स ने स्क्विड गेम: अनलीशेड को भी टीज किया, जो लोकप्रिय सीरीज से इंस्पायर्ड एक ऑनलाइन पार्टी रॉयल गेम है।

पॉपुलर एक्टर्स हुए शामिल

इस इवेंट में हैरिसन फोर्ड, ट्रॉय बेकर और टॉड हॉवर्ड जैसे पॉपुलर एक्टर्स भी शामिल हुए। इन्होंने बेस्ट परफॉर्मेंस जैसे बाकी अवॉर्ड विनर्स को दिए। इवेंट में एला पर्नेल और इसाबेला मर्सेड जैसे कई नोटेबल स्टार्स भी मौजूद थे। स्नूप डॉग, ट्वेंटी वन पायलट और रॉयल एंड द सर्पेंट के म्यूजिक परफॉर्मेंस ने दर्शकों का मनोरंजन भी किया। वहीं संगीतकार लोर्न बाल्फे के नेतृत्व में गेम अवार्ड्स ऑर्केस्ट्रा ने नॉमिनेटेड गेम्स से म्यूजिक परफॉर्म किया।

इस साल गेम अवार्ड्स का एक दशक पूरा हो गया, और बेस्ट अडेपटेशन के लिए फॉलआउट (अमेजन एमजीएम स्टूडियो) को एक स्पेशल इनोवेशन अवॉर्ड दिया गया। वहीं, एस्ट्रो बॉट ने न केवल गेम ऑफ द ईयर जीता, बल्कि बेस्ट गेम डायरेक्शन, बेस्ट एक्शन/एडवेंचर गेम और बेस्ट फैमिली गेम के लिए भी अवॉर्ड मिले।

ये रही पूरी लिस्ट:

मेजर कैटेगरी

Game of the Year: Astro Bot
Best Game Direction: Astro Bot
Best Narrative: Metaphor: ReFantazio
Best Art Direction: Metaphor: ReFantazio
Best Score and Music: Final Fantasy VII Rebirth
Best Audio Design: Senua’s Saga: Hellblade 2
Best Performance: Melina Juergens (Senua’s Saga: Hellblade 2)

इनोवेशन एंड इंपैक्ट
Innovation in Accessibility: Prince of Persia: The Lost Crown
Games for Impact: Neva

पॉपुलर एंड ऑनगोइंग गेम्स
Best Ongoing Game: Helldivers 2
Best Community Support: Baldur’s Gate 3

इंडी गेम्स
Best Independent Game: Balatro
Best Debut Indie Game: Balatro
Best Mobile Game: Balatro

वीआर, एक्शन एंड एडवेंचर
Best VR/AR Game: Batman: Arkham Shadow
Best Action Game: Black Myth: Wukong
Best Action/Adventure Game: Astro Bot

दूसरे जॉनर्स
Best RPG: Metaphor: ReFantazio
Best Fighting Game: Tekken 8
Best Family Game: Astro Bot
Best Sim/Strategy Game: Frostpunk 2
Best Sports/Racing Game: EA Sports FC 25
Best Multiplayer Game: Helldivers 2

ईस्पोर्ट्स
Best Esports Game: League of Legends
Best Esports Athlete: Faker (Lee Sang-hyeok)
Best Esports Team: T1 (League of Legends)

स्पेशल मेंशन
Content Creator of the Year: CaseOh

Related Articles

Back to top button