इस देश में Apple के अपकमिंग iPhone 17 की सेल पर लग सकता है बैन
इंडोनेशिया अपने iPhone सेल बैन को Apple के अपकमिंग iPhone 17 तक बढ़ा सकता है जब तक कि Apple लोकल मैन्युफैक्चरिंग जरूरतों को पूरा नहीं करता। Apple द्वारा बाटम द्वीप में AirTag फैक्ट्री में $1 बिलियन का निवेश करने के प्रस्ताव के बावजूद वहां के अधिकारी इसे अपर्याप्त बता रहे हैं। Apple के iPhone 16 की सेल पर अभी प्रतिबंध जारी है।
इंडोनेशिया के उद्योग मंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर कंपनी लोकल मैन्युफैक्चरिंग जरूरतों को पूरा नहीं करती है, तो वह एपल के अपकमिंग iPhone 17 की बिक्री प्रतिबंध लगा सकता है। यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब इंडोनेशिया ने iPhone 16 की बिक्री पर प्रतिबंध जारी रखा है, जबकि Apple ने हाल ही में देश में AirTag ट्रैकिंग डिवाइस फैक्ट्री बनाने में 1 बिलियन डॉलर का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। अधिकारियों का कहना है कि सिंगापुर के पास बाटम द्वीप के लिए प्रपोज्ड फैसिलिटी इंडोनेशिया की उस जरूरत को पूरा नहीं करती है जिसके तहत स्मार्टफोन के 40% कंपोनेंट्स स्थानीय स्तर पर ही खरीदे जाने चाहिए।
उद्योग मंत्री अगुस गुमीवांग कार्तसस्मिता ने कहा, ‘अगर एपल iPhone 16 बेचना चाहता है और खासतौर पर अगर वे iPhone 17 लॉन्च करने की योजना बनाते हैं, तो निर्णय पूरी तरह से उन पर निर्भर है।’ उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रतिबंध भविष्य के मॉडलों तक विस्तारित हो सकता है।
फोन कंपोनेंट्स ही होंगे काउंट
वहीं, निवेश मंत्री रोसन रोसलानी ने घोषणा की कि एपल ने 2026 की शुरुआत तक एयरटैग फैसिलिटी ऑपरेशन्स शुरू करने के लिए कमिटमेंट किया है। लेकिन, कार्तसस्मिता ने इस प्रस्ताव को अपर्याप्त बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि केवल फोन कंपोनेंट्स को रेगुलेशन को पूरा करने के लिए काउंट किया जाएगा। उन्होंने बताया, ‘आज दोपहर तक, उद्योग मंत्रालय के पास एपल प्रोडक्ट्स के लिए लोकल कंटेंट सर्टिफिकेट जारी करने का आधार नहीं है।’
इंडोनेशिया की जनसंख्या 280 मिलियन है और देश में 354 मिलियन एक्टिव मोबाइल फोन हैं। इंडोनेशिया ने फॉरेन मैन्युफैक्चरिंग को अट्रैक्ट करने के लिए अपने बड़े कंज्यूमर मार्केट का लगातार फायदा उठाया है। एपल ने धीरे-धीरे अपने इन्वेस्टमेंट प्रपोजल्स को $10 मिलियन से बढ़ाकर वर्तमान $1 बिलियन कर दिया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि ये आंकड़े देश में कंपनी की बिक्री की तुलना में अपर्याप्त हैं।
अक्टूबर 2024 में लागू किया गया यह प्रतिबंध मौजूदा वक्त में Apple के iPhone 16 और Google के Pixel फोन दोनों को प्रभावित करता है। हालांकि Apple इंडोनेशिया में चार डेवलपर एकेडमी ऑपरेट करता है, लेकिन कंपनी ने अभी तक देश में कोई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित नहीं की है।