‘इस पर राजनीति हो रही है’, नीतीश के हिजाब मामले में बोलीं महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने नीतीश कुमार के हिजाब मामले पर कहा कि महिलाओं के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे को राजनीतिक बनाने पर असहमति जताई। रहाटकर ने राजस्थान के कोटा में जनसुनवाई के दौरान महिलाओं से जुड़े अपराधों में कमी की बात कही। उन्होंने बताया कि महिला आयोग देश के सभी जिलों में महिला सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा और निरंतर काम कर रहा है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम महिला का हिजाब उठाने के मामले में कहा कि महिलाओं के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस मामले में राजनीति हो रही है। यह राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया है। इस पर ज्यादा बोलना उचित नहीं है।
वह रविवार को राजस्थान के कोटा में जनसुनवाई के लिए पहुंची थी। उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में कमी हो रही है। दुष्कर्म के मामले भी कम हुए हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने क्या तय किया?
उन्होंने यहां जनसुनवाई करने के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने तय किया है कि देश के सभी जिलों में महिलाओं से जुड़े जिला स्तरीय कमेटियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे। महिला आयोग महिलाओं के संरक्षण के लिए निरंतर काम कर रहा है।




