मनोरंजन

इस हसीना के प्यार में दीवाने हो गए थे रुस्तम-ए-हिंद Dara Singh

दारा सिंह को दुनिया आज भी 80 के दशक में रामानंद सागर के आइकॉनिक शो ‘रामायण’ (Ramayan) में निभाए हनुमान के किरदार के लिए याद करती है। अभिनेता होने के साथ वह विश्व विजेता पहलवान भी थे। दिवंगत अभिनेता ने अपने करियर में कुल अपने कुश्ती के 500 मुकाबले लड़े थे और जीत हासिल की थी।

खास बात ये है कि उन्होंने 55 साल की उम्र तक पहलवानी की थी और कभी हार का मुंह नहीं देखा था। दिग्गज अभिनेता के करियर से तो सब भली भांति परिचित हैं, लेकिन उनकी लव लाइफ के बारे में काफी कम लोग जानते हैं। आज हम आपको दिवंगत अभिनेता की उस मोहब्बत के बारे में बताएंगे जो कभी पूरी नहीं हो सकी।

इस एक्ट्रेस पर अपना दिल हार बैठे थे पहलवान दारा सिंह 

बॉलीवुड में साथ काम करते हुए अक्सर कई बड़े-बड़े एक्टर्स अभिनेत्रियों पर दिल हार बैठते हैं, दारा सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। सख्त किरदार और भारी-भरकम आवाज से किरदार में जान फूंकने वाले दारा सिंह का दिल जिस अदाकारा के लिए धड़का, वह थीं मुमताज। हिंदी सिनेमा में मुमताज को सुपरस्टार का दर्जा हासिल है। मुमताज ने भी अपने करियर में सुपरहिट फिल्मों से लेकर, कई बी ग्रेड फिल्मों में काम किया था, उन्होंने नौकरानी का किरदार निभाने से लेकर सेट पर कोई छोटे रोल निभाए थे। उस दशक के कलाकार उनके साथ काम करना पसंद नहीं करते थे।

पहली नजर में हो गया था प्यार
दारा सिंह पहली नजर में ही मुमताज की खूबसूरती पर मर-मिटे थे। कहा जाता है कि मुमताज ने दारा सिंह की फिल्म ‘फौलाद’ के लिए उस वक्त हां बोली थी, जब कोई एक्ट्रेस उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दारा के भाई एसएस रंधावा की शादी मुमताज की बहन से हुई थी। फैमिली रिलेशन के चलते ही दारा और मुमताज का मिलना हुआ, नजदीकियां बढ़ीं और फिर वो उनसे प्यार में पड़ गए थे।

इस वजह से अलग हुए दारा सिंह और मुमताज
दारा सिंह ने बॉलीवुड में कई फिल्में कीं, जिनमें से ज्यादातर वह मुमताज के साथ नजर आए। प्यार था ही, इसलिए ऑडियंस को उनकी केमिस्ट्री भी पसंद आने लगी। हालांकि, जब मुमताज बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेस बन गईं तो दारा सिंह के साथ उनकी दूरियां बढ़ने लगीं। नतीजतन वे हमेशा के लिए अलग हो गए। दारा मुमताज से अलग होने का जिम्मेदार बॉलीवुड को ठहराते हैं।

Related Articles

Back to top button