टेक्नोलॉजी
ईयरेबल्स अब सेहत का भी रखेंगे ख्याल, साउंड के साथ मिलते हैं एडवांस टेक फीचर्स

ईयरेबल्स यानी कान की डिवाइसेज अब एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं हैं। इन डिवाइस ने काम करने हेल्थ पर नजर रखने और यहां तक कि मानसिक स्वास्थ्य का खयाल रखने का तरीका ही बदल दिया है। ये गाने सुनने कॉल करने हार्ट रेट ब्लड ऑक्सीजन लेवल और स्ट्रेस लेवल जैसी जानकारी ट्रैक करने में मदद करते हैं।
ये न केवल गाने सुनने और कॉलिंग में सुविधा देते हैं, बल्कि हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और यहां तक कि स्ट्रेस लेवल जैसी जानकारी भी ट्रैक कर सकते हैं। आज ईयरेबल्स में नॉइज कैंसिलेशन, वॉयस असिस्टेंट इंटीग्रेशन, हेल्थ ट्रैकिंग सेंसर और लंबी बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।