मध्यप्रदेशराज्य

उज्जैन: पंजाबी गायिका सुनंदा पहुंची बाबा महाकाल के दरबार

बाबा महाकाल के दर्शन के बाद गायिका और अभिनेत्री सुनंदा शर्मा ने कहा कि भस्मारती में उन्हें जो अनुभव हुआ, उसे वे शब्दों में नहीं बयां कर सकतीं। उन्होंने कहा, जो भी था, वह काफी अच्छा था और इससे मुझे सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हुई है।

बाबा महाकाल के दर्शन के बाद गायिका और अभिनेत्री सुनंदा शर्मा ने कहा कि भस्मारती में उन्हें जो अनुभव हुआ, उसे वे शब्दों में नहीं बयां कर सकतीं। उन्होंने कहा, जो भी था, वह काफी अच्छा था और इससे मुझे सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हुई है।

गायिका और अभिनेत्री सुनंदा शर्मा आज श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मारती में शामिल हुईं। महाकालेश्वर मंदिर में उन्होंने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए और दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठक भस्मारती देखी। भस्मारती के बाद बाबा महाकाल का पूजन किया जो पं. आकाश पुजारी ने करवाया।

श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि पंजाबी और हिंदी गीत गायिका व अभिनेत्री सुनंदा शर्मा भस्मारती में परिवार समेत शामिल हुईं। उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए और चांदी द्वार से जलाभिषेक भी किया। भस्मारती के दौरान वे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दीं।

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद उन्होंने श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि भस्मारती में उन्हें जो अनुभव हुआ, उसे वे शब्दों में नहीं बयां कर सकतीं। उन्होंने कहा, जो भी था, वह काफी अच्छा था और इससे मुझे सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हुई है। मैंने इस आरती के बारे में जितना सुना था, उससे कहीं अधिक महसूस किया है। मैं पहली बार बाबा महाकाल के दरबार में आई हूं।

गानों से ही नहीं, बिग बॉस में जाकर भी प्रसिद्ध हुईं सुनंदा
सुनंदा शर्मा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनके कई गाने सुपरहिट हैं। सुनंदा शर्मा ‘मेरी मम्मी नू पसंद’ और ‘जानी तेरा ना’ जैसे गानों के लिए मशहूर हैं। उन्होंने पंजाबी गानों के साथ-साथ हिंदी गाने भी गाए हैं। सुनंदा शर्मा नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं। वहीं, सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में भी मेहमान बनकर जा चुकी हैं।

इसीलिए सुर्खियों में हैं सुनंदा
गायिका सुनंदा शर्मा हाल ही में तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने पंजाबी संगीत निर्माता पिंकी धालीवाल पर उनके गानों का भुगतान रोकने और शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होंने पिंकी धालीवाल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कई पोस्ट किए और पंजाब के मुख्यमंत्री से मदद भी मांगी थी। उनके पोस्ट सामने आने के बाद पंजाब सरकार और महिला आयोग ने मामले पर संज्ञान लिया था।

फिलहाल, पिंकी धालीवाल पुलिस हिरासत में हैं। मैड 4 म्यूजिक और अमर ऑडियो जैसी कंपनियां चलाने वाले पिंकी धालीवाल पर गैरकानूनी, शोषणकारी और अपमानजनक आचरण का आरोप लगा है। सुनंदा शर्मा का दावा है कि इससे उन्हें काफी वित्तीय नुकसान, मानसिक आघात और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।

Related Articles

Back to top button