उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड: इस साल स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी, ईगास बग्वाल और हरेला पर भी रहेगा अवकाश

शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। नए साल 2025 में ईगास बग्वाल और हरेला पर भी छुट्टी रहेगी। वहीं, 5000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में सर्दियों की 37 दिन छुट्टी रहेगी। जबकि इससे कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में 13 दिन स्कूल बंद रहेंगे।

शिक्षा निदेशक आरके उनियाल की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक 5000 फीट से कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में एक से 13 जनवरी 2025 तक सर्दियों की छुट्टी रहेगी। जबकि 5000 से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालय सर्दी में 26 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे।

इन विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टी 20 से 30 जून 2025 तक रहेगी। वहीं, कम ऊंचाई के क्षेत्र वाले विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी 27 मई से 30 जून 2025 तक रहेगी। शिक्षा निदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रधानाध्यापक तीन दिन विवेकाधीन अवकाश दे सकेंगे।

यह दिया निर्देश
शिक्षा निदेशक आरके उनियाल ने जारी निर्देश में कहा, प्रधानाध्यापक विवेकाधीन अवकाश घोषित करने की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी या संबंधित उप शिक्षा अधिकारी को देंगे। विवेकाधीन अवकाश को दीर्घावकाश के साथ नहीं जोड़ा जाएगा।

Related Articles

Back to top button