उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड के इन जिलों में भरी की शम्भावना

 मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए बारिश को लेकर फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि, इसके राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं तीव्र बौछार पड़ सकती है। प्रदेश के सभी जिलों के कुछ स्थानों मे हल्की से मध्यम बारिश व गर्जना के साथ बौछार हाने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे से प्रदेश में मानसून की स्थिति कमजोर हुई है, जिसके बाद बारिश पर कोई अलर्ट नहीं है। पूर्वानुमान के मुताबिक ही सोमवार को राज्य में कुछ जिलों में बारिश हुई। जबकि कई जगह पर मौसम शुष्क रहा है। पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग,  चंपावत आदि जिलों में बारिश हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटों में मौसम सामान्य रहेगा व मानसून की गतिविधियों में विशेष इजाफा नहीं होगा। 18 अगस्त को नैनीताल व बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। यहां पर फिलहाल 18 के लिए यलो अलर्ट भी है।

Related Articles

Back to top button