उत्तराखंड

उत्तराखंड को केंद्र से मिली पहले थर्मल पावर प्लांट की मंजूरी

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, राज्य को पहले थर्मल पावर प्लांट की मंजूरी मिल गई है। इसकी जानकारी ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने दी है। उन्होंने बताया कि थर्मल पावर प्लांट को राज्य सरकार द्वारा की गई मांग को मंजूरी मिल गई है।

आर मीनाक्षी सुंदरम ने जानकारी देते हुए बताया कि थर्मल पावर प्लांट को लेकर कोल लिंक के लिए राज्य के द्वारा मांग की गई थी, वह पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि 1000 मेगावाट विद्युत उत्पादन का यह थर्मल पावर प्लांट उड़ीसा में लगाया जाएगा। 2025 दिसंबर तक इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया भी कर ली जाएगी। 

सोलर और पंप स्टोरेज पर भी फोकस
ऊर्जा सचिव ने बताया कि जो आठ जल विद्युत परियोजनाएं अटकी हुई है, उनकी अड़चन दूर की जा रही है। 6 नई परियोजनाओं का अलॉटमेंट हो चुका है, जबकि 16 परियोजनाओं की डीपीआर को मंजूरी मिल चुकी है। सोलर और पंप स्टोरेज पर भी फोकस किया जा रहा है। बता दें कि अब थर्मल पावर प्लांट लगाने की मंजूरी मिलने से बिजली उत्पादन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button