उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड राज्य में जल्द खनन के 31 पट्टे देने की तैयारी शुरू

राज्य में जल्द खनन के 31 पट्टे देने की तैयारी है। पौड़ी गढ़वाल में सात और नैनीताल में तीन खनन पट्टे दिए जाएंगे।

राज्य में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग 31 खनन पट्टे देगा, इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। सबसे अधिक पट्टे उत्तरकाशी जिले में दिए जाएंगे। यह पट्टे पांच साल के लिए चयनित लोगों को मिलेंगे, इनका क्षेत्रफल पांच हेक्टेयर से कम होगा।

उत्तरकाशी में 11, चमोली में दो, टिहरी गढ़वाल में चार, रुद्रप्रयाग, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में एक- एक, पौड़ी गढ़वाल में सात, नैनीताल में तीन खनन लॉट को दिए जाएंगे। यह खनन पट्टे राज्य के मूल निवासी/निवासियों की समितियों/फर्म/कम्पनियों को पांच वर्ष की अवधि के लिए मिलेंगे।

इसके लिए ई निविदा के माध्यम से खनन पट्टे पर आवंटित किए जाने के लिए प्रक्रिया को शुरू किया गया है। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि यह खनन पट्टे राजस्व क्षेत्र में दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button