उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड: शासन ने अंतरमंडलीय तबादलों के लिए शिक्षकों से मांगे पांच-पांच जिलों के विकल्प

शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों का प्रस्ताव शासन को मिला है। शिक्षकों के एक से दूसरे मंडल में तबादलों के दौरान विद्यालय आवंटन में दिक्कत को देखते हुए सभी शिक्षकों से वरीयता क्रम में पांच-पांच जिलों के विकल्प लिए जाएं ताकि विकल्पों के आधार पर शिक्षकों की तैनाती की जा सके।

शासन ने सहायक अध्यापक एलटी के अंतरमंडलीय तबादलों के लिए शिक्षकों से पांच-पांच जिलों के विकल्प मांगे हैं। उन्हें ईमेल आईडी के माध्यम से सात दिन के भीतर यह विकल्प देने होंगे। सहायक अध्यापक (एलटी) के एक से दूसरे मंडल में पहली बार तबादले होने हैं।

अपर शिक्षा सचिव रंजना राजगुरु ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को जारी निर्देश में कहा, शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों का प्रस्ताव शासन को मिला है। शिक्षकों के एक से दूसरे मंडल में तबादलों के दौरान विद्यालय आवंटन में दिक्कत को देखते हुए सभी शिक्षकों से वरीयता क्रम में पांच-पांच जिलों के विकल्प लिए जाएं ताकि विकल्पों के आधार पर शिक्षकों की तैनाती की जा सके।

इसके लिए निदेशालय स्तर पर एक ई-मेल एड्रेस तैयार करें, जिसमें दोनों मंडलों की सूचनाएं ऑनलाइन एक सप्ताह के भीतर संकलित कर शासन को उपलब्ध कराई जाए। बताया गया है कि तय समय पर विकल्प न देने वाले शिक्षकों के बिना विकल्प तबादले कर दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button