उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड: शीतलहर से मिली राहत, अब दिन में शुष्क हुआ मौसम, रात में बढ़ी ठिठुरन

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद शीतलहर का सिलसिला शनिवार को थम गया। दिन में चटक धूप खिलने से सर्दी का अहसास कम हुआ, तो रात के न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज होने से ठिठुरन बढ़ गई। आज के तापमान की बात करें तो प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।

आंकड़ों पर नजर डालें तो शनिवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री इजाफे के साथ 24.6 डिग्री रहा। जबकि रात का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री कमी के साथ 4.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य हिस्सों का भी रहा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।

Related Articles

Back to top button