उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश- बहराइच में अधिवक्ता की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से की हत्या  

उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर के सालारगंज जमील कालोनी में रह रहे अधिवक्ता की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। वह बरामदे में सो रहे थे। रविवार सुबह परिजन जागे तो उन्हें वारदात की जानकारी हुई, जिससे घर में कोहराम मच गया। वारदात के पीछे की वजह क्या है, इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है। 

दरगाह थाने के सालारगंज के जमील कालोनी में नानपारा कोतवाली के हसनगंज निवासी 40 वर्षीय अधिवक्ता सेबा इंतिजारुल हक पुत्र इनामुल हक परिवार सहित रह कर शहर में वकालत करते थे। शनिवार रात वह भोजन के बाद बरामदे में चारपाई पर सोने चले गए। रविवार सुबह परिजन जागे तो उन्हें जगाने गए। चारपाई पर उनका रक्त रंजित शव पड़ा देखकर घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और तमाम अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। अधिवक्ता की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 

एसएचओ मनोज कुमार सिंह यादव, सालारगंज पुलिस चौकी प्रभारी नितिन उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुंच गए । कुछ ही देर बाद एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, सीओ सिटी डा. जंग बहादुर यादव फील्ड यूनिट के साथ पहुंचे। पुलिस हत्या की वजह तलाश रही है।

Related Articles

Back to top button