वीर तेजाजी के निर्वाण दिवस पर आयोजित मेले में भाग लेने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनकड़ सहित वायुसेना के विशेष हेलिकॉप्टर से खरनाल पहुंचेंगे। यहां करीब एक घंटा बिताने के बाद वे सुरसुरा जाएंगे।
उपराष्ट्रपति 10.20 पर विशेष विमान से किशनगढ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग द्वारा राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और विकसित भारत 2047 में उच्च शिक्षा की भूमिका विषय पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से संवाद करेंगे। इसके बाद वे सेना के हेलिकॉप्टर से नागौर जाएंगे।
राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत यहां उपराष्ट्रपति की अगुवाई करेंगे। उपराष्ट्रपति के वीर तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस पर यहां पहुंचने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपराष्ट्रपति सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है। उपराष्ट्रपति दोपहर करीब ढाई बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।