उत्तराखंडराज्य

 ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक और डंपर की भीषण टक्कर में एक की मौत, एक घायल

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डंपर चालक घायल हो गया। यह दुर्घटना देवप्रयाग के पास मूल्यगांव स्थित पतंजलि आश्रम के समीप हुई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि मंगलवार सुबह देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर जा रहा एक खाली डंपर और श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहे एक ट्रक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक उसमें बुरी तरह फंस गया।

इस भीषण दुर्घटना में जान गंवाने वाले ट्रक चालक की पहचान ताजबर सिंह पुत्र श्री गोविंद, निवासी गणेश नगर, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। वहीं, डंपर चालक महावीर महर पुत्र सुर्जन सिंह, ग्राम ज्ञानासु, टिहरी घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा दोनों वहानो को सड़क से हटा कर साइड कर दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button