एअर इंडिया की फ्लाइट में कितनी तकनीकी समस्याएं? मिलान से दिल्ली आने वाली उड़ान भी रद

अगर गूगल पर सिर्फ एअर इंडिया लिखकर सर्च कर दीजिए, तो ऐसी आपकी स्क्रीन ऐसी तमाम खबरों से पट जाएगी, जिसमें तकनीकी खामियों के चलते फ्लाइट को टेकऑफ के ऐन पहले रद करने पड़ा हो या उड़ान के दौरान उनकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई हो।
ये सब कुछ तब हो रहा है जब एअर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन बार-बार ये दावा कर रहे हैं कि एअर इंडिया ने अपने बोइंग 787 विमानों के बेड़े की व्यापक जांच कर ली है और इंस्पेक्शन के दौरान किसी भी फ्लाइट में कोई समस्या नहीं पाई गई है। ऐसे दावों के बावजूद फ्लाइट में तकनीकी खराबी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा उदाहरण मिलान-दिल्ली फ्लाइट का है।
मेंटेनेंस कार्य के चलते फ्लाइट रद
एअर इंडिया ने रविवार को कहा कि उसने अंतिम समय में रखरखाव संबंधी समस्या का पता चलने के बाद 16 अगस्त की अपनी मिलान-दिल्ली उड़ान रद कर दी। फ्लाइट संख्या AI138 को पुशबैक के दौरान पाए गए मेंटेनेंस संबंधी कार्य के कारण रद करना पड़ा।
एयरलाइन ने कहा कि मिलान में हमारी ग्राउंड टीम ने सभी प्रभावित यात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान की, होटल में ठहरने की व्यवस्था की और उन्हें रिफंड या रिशेड्यूलिंग की पेशकश की। बता दें कि एअर इंडिया आमतौर पर यूरोपीय डेस्टिनेशन के लिए अपने बोइंग 787-8/9 एयरक्राफ्ट फ्लीट का इस्तेमाल करती है। एयरलाइन के सीईओ ने इन्हीं फ्लीट के पूरी तरह ठीक होने का दावा किया था।
इसके पहले 3 अगस्त को भुवनेश्वर से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की एक फ्लाइट को केबिन के हाई टेम्परेचर के कारण टेकऑफ से ठीक पहले रद कर दिया गया था। 31 जुलाई को लंदन जाने वाले एअर इंडिया के एक बोइंग 787-9 विमान को तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान रोकनी पड़ी और वापस बे में लौटना पड़ा।