एकादशी के दिन घर की तिजोरी में रख दें बस ये एक चीज
प्रत्येक माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। इस शुभ अवसर पर लक्ष्मी नारायण जी की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए एकादशी व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से साधक पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा बरसती है। उनकी कृपा से साधक को भूलोक पर स्वर्ग समान सुखों की प्राप्ति होती है। धन और वंश में वृद्धि होती है। सभी बिगड़े कार्य बन जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में एकादशी तिथि पर विशेष उपाय करने का भी विधान है। इन उपायों को करने से धन समेत सभी प्रकार की परेशानी दूर हो जाती है। अगर आप भी आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो मोक्षदा एकादशी के दिन घर की तिजोरी में इनमें से कोई एक चीज रख दें।
मोक्षदा एकादशी शुभ मुहूर्त
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 11 दिसंबर को देर रात 03 बजकर 42 मिनट पर होगी। वहीं, मोक्षदा एकादशी का समापन 12 दिसंबर को देर रात 01 बजकर 09 मिनट पर होगा। इस प्रकार 11 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी मनाई जाएगी।
एकादशी के उपाय
अगर आप आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो मोक्षदा एकादशी के दिन पूजा के बाद घर की तिजोरी में कामधेनु गाय की प्रतिमा रख दें। आप चांदी से निर्मित कामधेनु गाय भी तिजोरी में रख सकते हैं। इस उपाय को करने से आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
अगर आप आय और सौभाग्य में वृद्धि पाना चाहते हैं, तो मोक्षदा एकादशी के दिन तिजोरी में मोर पंख रख दें। वास्तु जानकारों की मानें तो घर पर मोर पंख रखने से वास्तु दोष दूर होता है। साथ ही धन की परेशानी भी दूर होती है।
मोक्षदा एकादशी के दिन विधि-विधान से लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करें। वहीं, पूजा के समय सात कौड़ी और एकाक्षी नारियल भगवान विष्णु को अर्पित करें। अब कौड़ी और श्रीफल को पीले रंग के वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से भी धन में वृद्धि होती है।
भगवान विष्णु की कृपा के भागी बनने के लिए मोक्षदा एकादशी के दिन लक्ष्मी नारायण जी को तुलसी की मंजरी अर्पित करें। पूजा के बाद तुलसी की मंजरी को लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से करियर और कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलती है।